Surprise Me!

Two Gangsters Arrested In Amritsar|मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर गिरफ्तार,Gangsters Encounter With Police

2023-02-18 6 Dailymotion

#Amritsar #Firing # Gangsters <br />अमृतसर के 88 फीट रोड एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस बचने के लिए अपनी कार को भगाकर ले जाते हुए गैंगस्टर तंग गलियों में फंस गए और उनकी गाड़ी दूसरी कारों से टकरा गई। पुलिस से अपने आप को बचाते हुए गैंगस्टर कार रास्ते में ही छोड़ कर भाग रहे थे तो पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों गैंगस्टरों को दाबोच लिया। गैंगस्टरों से दो पिस्टल भी बरामद हुए है। इनकी पहचान अर्शजोत और अविनाश्के दौत पर हुई है। इनके खिलाफ आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।<br />

Buy Now on CodeCanyon